Monday, 25 January 2021
#हिप_रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद चलना, बैठना और उठना हुआ बहुत आसान | अजय राठौर | Dr RP Singh Reviews
मेरा नाम अजय राठौर है और मुझे पैर में प्रॉब्लम हो गयी थी. मैंने डॉक्टर्स को दिखाया और उन्होंने बोला की गैप आ गया है. इसके बाद में डॉ RP Singh जो की #बंसलहॉस्पिटल में जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन हैं से मिला। उन्होंने मुझे X -ray करवाने का बोलै और बाद में MRI के लिए बोले. MRI रिपोर्ट चेक करने के बाद बताया की तुम्हे हिप रिप्लेसमेंट करवाना चाहिए और उसके बाद तुम बहुत अच्छे से चलने लगोगे. मुझे बहुत ज्यादा तकलीफ थी , बैठते नहीं बनता था, चलने में बहुत प्रॉब्लम थी. मैंने बंसल हॉस्पिटल भोपाल में ही अपने हिप रिप्लेसमेंट करवाया. सर्जरी के बाद मेरा पूरा दर्द चला गया और अब में बहुत अच्छे से चल पा रहा हूँ. अब में अपनी जॉब भी कर रहा हूँ. थैंक यू डॉ. RP Singh मुझे नया जीवन देने के लिए.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment